मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

दावेदारों का वजन तौल रही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी

सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने स्टेट इलेक्शन कमेटी द्वारा तय प्रत्याशियों के पैनल पर मंथन किया। इस तरह विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हो गया। हालाँकि, बैठक का अधिकांश वक्त तो राहुल गाँधी की २३ को प्रस्तावित दून जनसभा की तैयारियों पर केन्द्रित रहा। कमेटी की अगली बैठक २५ दिसम्बर को रखी गयी है।


जहा अभी भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा नही हुई है, वही कांग्रेस की बैठक में चुनावी तैयारियों की चर्चा से ज्यादा २३ दिसम्बर को उत्तराखण्ड में होने वाली कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी की रैली की तैयारियों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा। बैठक में मंत्री मुकुल वासनिक, चौधरी वीरेन्द्र सिंह, यशपाल आर्य और हराक सिंह रावत मौजूद थे।

शर्मा और वासनिक ने प्रदेश के नेताओं से कांग्रेस की कमजोरियों और भाजपा के मजबूत पक्ष की भी विवेचना की। जनसभा की तैयारी और इसके जरिये पुरे प्रदेश में कांग्रेस के सन्देश को प्रसारित करने के भी निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें