मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव:बहुजन समाज पार्टी के सभी प्रत्याशियों की घोषणा

उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव २०१२ समाचार : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तराखंड विधान सभा चुनावों के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है | बसपा उत्तराखंड में पहली पार्टी है जिसने अपने सारे उम्मीदवारों की घोषणा की है | बसपा पहले ही ६१ उम्मीदवारों  की घोषणा कर चुकी थी बाकि बचे ९ उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं, बसपा अपने प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए पूरा समय देना चाहती है ताकि प्रदेश में वो कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर दे सके |

बसपा के उम्मीदवार :-
१- पुरोला - इंजिनियर किशनलाल , २- बद्रीनाथ - सबर सिंह कुंवर, ३- कर्णप्रयाग - धूमी लाल आगरी,
४- नरेन्द्र नगर - रुकुम सिंह पोखरियाल, ५- धनोल्टी- मोहन लाल निराला, ६- विकास नगर - देसराज सिंह
७- यमकेश्वर - कुलदीप सिंह रावत, ८- श्रीनगर - राजेश्वर प्रसाद घिल्डियाल, ९- सल्ट - अनूप राम कोहली

मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

दावेदारों का वजन तौल रही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी

सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने स्टेट इलेक्शन कमेटी द्वारा तय प्रत्याशियों के पैनल पर मंथन किया। इस तरह विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हो गया। हालाँकि, बैठक का अधिकांश वक्त तो राहुल गाँधी की २३ को प्रस्तावित दून जनसभा की तैयारियों पर केन्द्रित रहा। कमेटी की अगली बैठक २५ दिसम्बर को रखी गयी है।


जहा अभी भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा नही हुई है, वही कांग्रेस की बैठक में चुनावी तैयारियों की चर्चा से ज्यादा २३ दिसम्बर को उत्तराखण्ड में होने वाली कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी की रैली की तैयारियों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा। बैठक में मंत्री मुकुल वासनिक, चौधरी वीरेन्द्र सिंह, यशपाल आर्य और हराक सिंह रावत मौजूद थे।

सोमवार, 19 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड कांग्रेस टिकटों पर अंतिम फैसला आज : कौन होगा खुश कौन नाराज

उत्तराखण्ड समाचार  संजय सजवान नई दिल्ली : उत्तराखण्ड कांग्रेस विधान सभा चुनाव २०१२ के लिए टिकटों पर आज अपने पत्ते खोल सकती है,  हालाँकि टिकटों के बारे  में कोई सूचना आम जनता को नहीं दी जाएगी पर आज इस पर से पर्दा उठ सकता है | उत्तराखण्ड विधान सभा चुनावों के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की आज दिल्ली में बैठक होनी है जिसमे सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट फ़ाइनल कर दी जाएगी |

७० सीटों पर १८८ दावेदारों के नाम राज्य चुनाव कमेटी द्वारा भेज दिए गए हैं जिनमे से ७० नामों पर अंतिम मोहर लगनी है | ७० में से २३ सीटों पर केवल एक-एक ही नाम भेजे गए है जिससे मशक्कत ४७ सीटों की रह गयी है | २० वर्तमान विधायकों और ३ अन्य सीटों पर प्रत्याशी पहले ही फ़ाइनल हो गए हैं |
कांग्रेस के लगभग सभी नेता और दावेदार दिल्ली में डेरा जमाये बैठे हैं,  प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य दिल्ली नहीं जा पाए हैं क्योंकि वे राहुल गाँधी के २३ दिसम्बर के उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं, यशपाल स्क्रीनिंग कमेटी के मेम्बर हैं |

शनिवार, 17 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड कांग्रेस का ६६ सीटों के लिए पैनल तैयार

उत्तरखण्ड समाचार दिल्ली : उत्तराखण्ड कांग्रेस ने लम्बे विचार विमर्श के बाद राज्य चुनाव कमेटी ने अपनी पांचवी बैठक में ६६ सीटों के लिए पैनल तैयार कर लिए हैं | इस पैनल में संभावित उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं  पूर्व में कांग्रेस हाईकमान द्वारा नाराजगी जताने के कारन इस बार कमेटी ने बड़े सोच विचार कर उम्मीदवारों  की लिस्ट को छोटा कर दिया है और एक सीट से ज्यादा से ज्यादा ३ दावेदारों का नाम भेजा गया है |


शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड कांग्रेस सूची में कांट- छांट आज

देहरादून समाचार: उत्तराखण्ड कांग्रेस की स्टेट इलेक्शन कमेटी(एसईसी) अब तक किसी भी नतीजे पर नही पहुँच पाई की विधान सभा चुनाव 2012 के लिए जिताऊ उम्मीदवारों का चयन कैसे करे। पार्टी के सभी नेता हर सीट पर जीत की संभावना वाले दावेदार और उनके दावों का अध्ययन और समीक्षा कर रहे है। प्रयास ये किये जा रहे है की जल्द ही हर सीट से निर्धारित पैनल तैयार केर स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप दी जाये। जबकि दिलचस्प बात ये है की अभी तक किसी भी सीट के लिए पैनल तक तय नही हुआ है। सभी को खुश करने के चक्कर में एसईसी ने जिस भी व्यक्ति ने दावा किया, उसी का नाम पैनल में सामिल कर लिया है।


चार बार दिल्ली और हरिद्वार में मैराथन बैठकें कर चुकी कांग्रेस की स्टेट इलेक्शन कमेटी शुक्रवार को फिर दिल्ली का रुख कर दिया।

जनता को पांच साल का हिसाब दे भाजपा :कांग्रेस

उत्तराखंड कांग्रेस समाचार : कांग्रेस का भाजपा सरकार पर हमला कम होता नही दिख रहा। रेलवे रोड सभा के जरिए कांग्रेसियों ने शक्ति प्रदर्शन कर के ये जाता दिया की वे भाजपा सरकार और मुख्य निशाने पर डोईवाला सीट से भाजपा के संभावित उम्मीदवार मने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को कोई रियायत नही देने वाले।कार्यकर्ताओं के बिच एकजुटता होने के सन्देश देते हुए नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत ने कहा की कांग्रेस विधान सभा चुनाव में भाजपा से पांच साल का हिसाब मांगेगी।
एक बजे डोईवाला के आस पास के इलाकों के कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थक सभा में पहुँच कर हरक सिंह रावत के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। करीब दो बजे के करीब कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत, टिहरी क्षेत्र के विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण कार्यकर्ताओं के जुलूस के बीच पहुंचे।
सभा स्थल पे पहुँचते ही हरक सिंह रावत ने सभी को व्यवस्थित होने की अपील शुरु कर दी। अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल की जम कर आलोचना की। उन्होंने कहा की जनरल खंडूरी भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर रहे। जबकि सरकार खुद ये मान रही की जनरल से पहले राज्य सरकार भ्रष्टाचार में डूबी थी।

गुरुवार, 15 दिसंबर 2011

भाजपा चुनाव चिन्ह पर नही लड़ेंगे: दिवाकर

बुधवार को उत्तराखण्ड क्रांति दल(डी) के पार्टी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के यमुना कालोनी स्थित आवास में पार्टी कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारियों ने दिवाकर से भाजपा के साथ रिश्तों की स्थिति को साफ़ करने को कहा। दिवाकर ने कहा की वे भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव नही लड़ेंगे।पदाधिकारियों की पेशकश पे उन्होंने कहा की उक्रांद (पि) से यूनिटी के लिए बातचीत की पेशकश की जाएगी। अगर पवार ग्रुप इस सम्बन्ध में सकारात्मक रुख नही दिखता तो भाजपा से गटबंधन के सम्बन्ध में वार्ता की जाएगी।


शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड कांग्रेस का टिकट वितरण : पुनः तैयार करेगी उमीदवारों का पैनल

 उत्तराखण्ड कांग्रेस पुनः तैयार करेगी उमीदवारों का पैनल : उत्तराखण्ड समाचार, उत्तराखंड कांग्रेस विधान सभा चुनावों के मद्देनजर नए सिरे से उमीदवारों का चयन करेगी | दिल्ली में चल रही बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया अतः कांग्रेस हाईकमान ने राज्य चुनाव कमेटी को नए सिरे से उम्मीदवारों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है | कुछ  दिग्गजों और वर्तमान विधायकों की सीटों पर भी कई दावेदारों के सामने आ जाने से ये स्तिथि उत्तपन्न हुई है, अब हाईकमान ने एक सीट से केवल ४-५ दावेदारों के ही नाम भेजने के निर्देश दिए हैं |
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अब १७ दिसम्बर को होगी, इससे पहले राज्य चनाव कमेटी १० दिसम्बर को हरिद्वार में बैठक करेगी |

गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

भाजपा की नजर दिवाकर, मुन्ना और भंडारी पर


पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल ने यूकेडी कोटे के मंत्री दिवाकर भट्ट और सरकार को समर्थन दे रहे कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी को भाजपा में शामिल करने के प्रयासों की विवेचना की और जल्दही इस पर अंतिम फैसला ले लिया जायेगा। मुक्यमंत्री को छोर के प्रत्याशियों का चयन पैनल रिपोर्ट के आधार पर होगा।
भाजपा आचार संहिता जारी होते ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी।जिन मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड सही नही होगा, उन्हें टिकट नहीं दिया जायेगा।
हालाँकि भट्ट ने भाजपा में शामिल होने जैसी कोई बात का खंडन किया और अभी भाजपा के किसी पदाधिकारी से बात नही हुई है। एक विचार आया था की यदि उक्रांद का सिंबल सीज होता है तो पार्टी भाजपा के सिंबल पर लड़ेगी।

उत्तराखण्ड भाजपा टिकटों के लिए दायित्वाधारियों की दौड़ कुछ विधायकों और मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट



उत्तराखण्ड समाचार :उत्तराखण्ड चुनाव २०१२ टिकट वितरण, भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को लेकर चल रहा मंथन ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं प्रदेश अध्यक्ष श्री बिशन सिंह चुफाल के अनुसार अगर किसी दायित्वाधारियों की छवि बेहतर व क्षेत्र में अच्छी पकड़ है, तो ऐसे निष्ठावान व जिताऊ दायित्वाधारियों को पार्टी जरुर टिकट देगी |  चुफाल जी के ने कहा हर व्यक्ति को टिकट मांगने का हक है |
इस घोषणा से दायित्वाधारियों की बांछे खिल गयी हैं और सभी टिकट मिलने की आस में अपने गुरुओं के चक्कर लगा रहे हैं | भाजपा के अंतिम दौर के सर्वे के मुताबिक कई मंत्री व विधायक खतरे में हैं, और टिकट बंटवारे में उलटफेर की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं | राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूरी भी कई मीटिंग कर चुके हैं और ये तय हैं की कुछ विधायकों जिनका रिपोर्ट कार्ड ख़राब हैं का टिकट कटेगा |

मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

उत्तराखंड में टिकटों के लिए घमासान


उत्तराखंड भवन समाचार नई दिल्ली  : उत्तराखंड में टिकटों के लिए घमासान मच चुका है | उत्तराखण्ड में चुनावी सरगर्मी शुरू हो चुकी है | भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों में ही एक-एक सीट के लिए १०-१० उम्मीदवार हैं ऐसे में उम्मीदवारों का फैसला करने में हाईकमान को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है | हालिया स्तिथि ये है कि छोटे मोटे नेता भी विधायक का टिकट पाने के लिए जोर लगा रहे हैं | सबसे ज्यादा बुरा हाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में ही है, दोनों पार्टियों के दिग्गज दिल्ली के चक्कर लगते नजर आ रहे हैं |

भारतीय जनता पार्टी  अपने टिकटों क़ी घोषणा १५ दिसम्बर के बाद करेगी कांग्रेस क़ी रणनीति भाजपा के बाद उम्मीदवारों क़ी घोषणा करने क़ी है | भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अंतर्कलह से जूझ रहे हैं , दोनों ही पार्टियों में अंदर ही अंदर बहुत गुटबाजी है, जहाँ भाजपा खंडूरी, कोश्यारी और निशंक गुट में बटी हुई है जबकि कांग्रेस में ये समस्या ज्यादा हैं कांग्रेस हरीश रावत, यशपाल आर्य, विजय बहुगुणा, सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत गुट में बात रखी है हर कोई मुख्यमंत्री पद क़ी दावेदारी करता नजर आ रहा है |