शनिवार, 14 जनवरी 2012

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्दे नज़र कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । देहरादून के प्रदेश प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह और टिहरी के सांसद विजय बहुगुणा और हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य और इंदिरा हिर्देश ने घोषणा पत्र जारी किया ।
कांग्रेस के वादे -
१. बेरोजगारी भत्ता ७५० से २२०० रूपये , उच्च शिक्षित महिलाओ को यह राशी ५०% अधिक दये होगी ।
२. भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस प्रयास , जनप्रतिनिधियों-नौकरशाही को हर साल संपत्ति की घोषणा करनी होगी ।
३. कृषि के विकास पर विशेष ध्यान , पहाड़ पर आर्गेनिक खेती पर जोर ।
४. सर्वसहमति से चकबंदी की व्यवस्था लागू की जायगी ।
५. दुर्गम क्षेत्रो में सेवाए देने वाले डॉक्टरो- कर्मचारियो को विशेष प्रोत्साहन भत्ता ।
६. शिक्षको के रिक्त पद भरे जायंगे , महाविध्यालयो में बालिका शिक्षा मुफ्त होगी ।
७. मेधावी बच्चो को उच्च शिक्षा के लिये ब्याज मुक्त ऋण ।
८. सरकारी नोकरी के लिये आवेदन शुल्क माफ़ ।
९. नयी श्रम निति का निर्माण ।
१०. केंद्रीय कर्मचारियो के समान राज्य कर्मचारयों को सुविधाये ।
११. अल्पसंख्यक कल्याण के लिये ठोस प्रबंध का वादा, पृथक मंत्रालय गठित किया जायेगा ।
१२. जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया सरल की जाएगी ।
१३. हाईकोर्ट की बेंच गढ़वाल मंडल में की जाएगी स्थापित ।

1 टिप्पणी:

  1. This Election portfolio will work only when Congress won majority. But Rahul BABA had lost atleast three seats of KALADHOOGI, RISHIKESH, by ignoring local recommodations. This is real imaturity of RAHUL BABA. Rahul have to learn a lot. COngress must take it notice that if Congress is in fall of less than five seats for majority, then RAHUL is responcible for it.

    जवाब देंहटाएं