सोमवार, 9 जनवरी 2012

उत्तराखण्ड कांग्रेस की अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी : डोईवाला से हीरा सिंह बिष्ट को टिकट

हम आप के लिए सबसे पहले लेकर आये हैं ये लिस्ट बाकि चुनाव की सारी गतिविधियों को भी सर्वप्रथम जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
उत्तराखण्ड कांग्रेस की अंतिम लिस्ट जारी :- कांग्रेस ने उत्तराखण्ड विधान सभा चुनावों के लिए अपने बचे हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, काफी मस्सक्कत के बाद आखिर कांग्रेस ने अंतिम ५  सीटों के भी टिकट बाँट दिए है|   डोईवाला से कांग्रेस ने अपने रूठे हुए दिग्गज हीरा सिंह बिष्ट को टिकट देकर मनाने की कोशिश की है वे रायपुर से टिकट मांग रहे थे पर पहली लिस्ट में उनका नाम न होने से वे काफी नाराज हो गए थे पर अब कांग्रेस ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज रमेश पोखरियाल निशंक के मुकाबले में टिकट देकर सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे वाली कहावत चरितार्थ कर दी है | इस सीट पर अब मुकाबला रोमांचक हो गया है |


सहसपुर से कांग्रेस ने नारायण दत्त तिवारी की पंसंद को वरीयता देते हुए आर्येन्द्र शर्मा को टिकट दिया है यहाँ भी कांग्रेस ने एक तीर से दो शिकार किये है पहले तो नारायण दत्त तिवारी को मना लिया है और रुद्रप्रयाग सीट से भागने की तैयारी में बैठे नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत को भी ठेंगा दिखा दिया है | हरक सहसपुर से टिकट लेना चाह रहे थे | पहले से बांटे हुए टिकटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है |

डोईवाला :- हीरा सिंह बिष्ट
सहसपुर :- आर्येन्द्र शर्मा
किच्छा :- सर्वरयार खान
देहरादून कैंट :- देवेन्द्र सेठी

कांग्रेस के ६५ उम्मीदवारों की लिस्ट हम पहले ही जारी कर चुके हैं | अब भाजपा और कांग्रेस के सारे  उम्मीदवारों के घोषित हो जाने से उत्तराखण्ड के सर्द मौसम में चुनावी गर्मी आ गयी है ये तो आने वाला वक़्त ही तय करेगा की चुनाव किसके लिए होली का रंग लिए आते हैं और किसके लिए शोक समाचार पर सारी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं |






1 टिप्पणी:

  1. Hon'le Sir,
    I like your attitute for giving details about uttarakhand.I am from RISHIKESH, wants development of RISHIKESH in any case. So we all net friends (1300+ at present) of RISHIKESH has decided to select a candidate (MLA) of RISHIKESH only after examining his dedication for Rishikesh, HIS true activities for RISHIKESH. So the candidate you have selected for RISHIKESH is in what respect better for SEAT. Earlier Mr SAJWAN was elected for 5 years, but did nothing. NOW on what behalf they have selected Mr Rajpal a New face for RISHIKESH. Up to how much extent they can claim his candidature for RISHIKESH is justified. We are collecting from all the candidates and followers, So please give me details about RISHIKESH Candidate if think to fit. YOu and others can send me mails also on p.uniyal12@rediffmail.com
    Thanks.

    जवाब देंहटाएं