शनिवार, 14 जनवरी 2012

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्दे नज़र कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है । देहरादून के प्रदेश प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह और टिहरी के सांसद विजय बहुगुणा और हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य और इंदिरा हिर्देश ने घोषणा पत्र जारी किया ।
कांग्रेस के वादे -
१. बेरोजगारी भत्ता ७५० से २२०० रूपये , उच्च शिक्षित महिलाओ को यह राशी ५०% अधिक दये होगी ।
२. भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस प्रयास , जनप्रतिनिधियों-नौकरशाही को हर साल संपत्ति की घोषणा करनी होगी ।
३. कृषि के विकास पर विशेष ध्यान , पहाड़ पर आर्गेनिक खेती पर जोर ।
४. सर्वसहमति से चकबंदी की व्यवस्था लागू की जायगी ।
५. दुर्गम क्षेत्रो में सेवाए देने वाले डॉक्टरो- कर्मचारियो को विशेष प्रोत्साहन भत्ता ।
६. शिक्षको के रिक्त पद भरे जायंगे , महाविध्यालयो में बालिका शिक्षा मुफ्त होगी ।
७. मेधावी बच्चो को उच्च शिक्षा के लिये ब्याज मुक्त ऋण ।
८. सरकारी नोकरी के लिये आवेदन शुल्क माफ़ ।
९. नयी श्रम निति का निर्माण ।
१०. केंद्रीय कर्मचारियो के समान राज्य कर्मचारयों को सुविधाये ।
११. अल्पसंख्यक कल्याण के लिये ठोस प्रबंध का वादा, पृथक मंत्रालय गठित किया जायेगा ।
१२. जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया सरल की जाएगी ।
१३. हाईकोर्ट की बेंच गढ़वाल मंडल में की जाएगी स्थापित ।

सोमवार, 9 जनवरी 2012

उत्तराखण्ड कांग्रेस की अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी : डोईवाला से हीरा सिंह बिष्ट को टिकट

हम आप के लिए सबसे पहले लेकर आये हैं ये लिस्ट बाकि चुनाव की सारी गतिविधियों को भी सर्वप्रथम जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
उत्तराखण्ड कांग्रेस की अंतिम लिस्ट जारी :- कांग्रेस ने उत्तराखण्ड विधान सभा चुनावों के लिए अपने बचे हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, काफी मस्सक्कत के बाद आखिर कांग्रेस ने अंतिम ५  सीटों के भी टिकट बाँट दिए है|   डोईवाला से कांग्रेस ने अपने रूठे हुए दिग्गज हीरा सिंह बिष्ट को टिकट देकर मनाने की कोशिश की है वे रायपुर से टिकट मांग रहे थे पर पहली लिस्ट में उनका नाम न होने से वे काफी नाराज हो गए थे पर अब कांग्रेस ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज रमेश पोखरियाल निशंक के मुकाबले में टिकट देकर सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे वाली कहावत चरितार्थ कर दी है | इस सीट पर अब मुकाबला रोमांचक हो गया है |

शनिवार, 7 जनवरी 2012

उत्तराखण्ड चुनाव २०१२ :- कांग्रेस की ६५ उम्मीदवारों की लिस्ट

उत्तराखण्ड चुनाव २०१२ :- कांग्रेस ने किये ६५ उम्मीदवार घोषित पूर्ण लिस्ट :-


(1) पुरोला (एससी) - राजेश जुआंठा                                                                                                              (2) यमुनोत्री - केदार सिंह रावत
(3) गंगोत्री - विजयपाल सिंह सजवाण
(4) बद्रीनाथ - राजेन्द्र भंडारी
 (5) थराली (एससी) - जीत राम
 (6) कर्णप्रयाग - अनुसूया प्रसाद मैखुरी
(7) केदारनाथ - श्रीमती शैलारानी रावत
(8) रुद्रप्रयाग - डा. हरक सिंह रावत
 (9) घनसाली (एससी) - धनीलाल शाह
(10) देवप्रयाग - शूरवीर सिंह सजवाण
(11) नरेन्द्रनगर - सुबोध उनियाल
 (12) प्रतापनगर - विक्रम सिंह नेगी
(13) टिहरी - किशोर उपाध्याय

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

भारतीय जनता पार्टी ने घोषित किये ४८ उम्मीदवार खंडूरी कोटद्वार से, निशंक डोईवाला से


उत्तराखण्ड चुनाव २०१२ : भारतीय जनता पार्टी ने अपने ४८ उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी है | हम आप तक सबसे पहले पंहुचा रहे हैं ये लिस्ट - मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी कोटद्वार से जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक डोईवाला से चुनाव लड़ेंगे | भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :-

 १ -पुरोला (SC) - मालचंद 
 २ -थराली(SC) - मगनलाल शाह
 ३ -कर्णप्रयाग - हरीश पुजारी
 ४ -रुद्रप्रयाग - मातबर सिंह कंडारी (मिनिस्टर)
 ५ -घनसाली(SC) - भीमलाल आर्य 
 ६ -टेहरी - धन सिंह नेगी
 ७ -धनोल्टी - महावीर रागंड 
 ८ -सहसपुर - सहदेव पुण्डीर 
 ९ - रायपुर - त्रिवेन्द्र सिंह रावत (मिनिस्टर)
१० - राजपुर रोड (SC) - रविन्द्र कटारिया 
११ - देहरादून कैंट - हरबंश कपूर (स्पीकर)
१२ - मसूरी - गणेश जोशी 
१३ - डोईवाला - रमेश पोखरियाल निशंक (पूर्व मुख्यमंत्री)

मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव:बहुजन समाज पार्टी के सभी प्रत्याशियों की घोषणा

उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव २०१२ समाचार : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तराखंड विधान सभा चुनावों के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है | बसपा उत्तराखंड में पहली पार्टी है जिसने अपने सारे उम्मीदवारों की घोषणा की है | बसपा पहले ही ६१ उम्मीदवारों  की घोषणा कर चुकी थी बाकि बचे ९ उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं, बसपा अपने प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए पूरा समय देना चाहती है ताकि प्रदेश में वो कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर दे सके |

बसपा के उम्मीदवार :-
१- पुरोला - इंजिनियर किशनलाल , २- बद्रीनाथ - सबर सिंह कुंवर, ३- कर्णप्रयाग - धूमी लाल आगरी,
४- नरेन्द्र नगर - रुकुम सिंह पोखरियाल, ५- धनोल्टी- मोहन लाल निराला, ६- विकास नगर - देसराज सिंह
७- यमकेश्वर - कुलदीप सिंह रावत, ८- श्रीनगर - राजेश्वर प्रसाद घिल्डियाल, ९- सल्ट - अनूप राम कोहली

मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

दावेदारों का वजन तौल रही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी

सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने स्टेट इलेक्शन कमेटी द्वारा तय प्रत्याशियों के पैनल पर मंथन किया। इस तरह विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हो गया। हालाँकि, बैठक का अधिकांश वक्त तो राहुल गाँधी की २३ को प्रस्तावित दून जनसभा की तैयारियों पर केन्द्रित रहा। कमेटी की अगली बैठक २५ दिसम्बर को रखी गयी है।


जहा अभी भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा नही हुई है, वही कांग्रेस की बैठक में चुनावी तैयारियों की चर्चा से ज्यादा २३ दिसम्बर को उत्तराखण्ड में होने वाली कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी की रैली की तैयारियों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा। बैठक में मंत्री मुकुल वासनिक, चौधरी वीरेन्द्र सिंह, यशपाल आर्य और हराक सिंह रावत मौजूद थे।

सोमवार, 19 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड कांग्रेस टिकटों पर अंतिम फैसला आज : कौन होगा खुश कौन नाराज

उत्तराखण्ड समाचार  संजय सजवान नई दिल्ली : उत्तराखण्ड कांग्रेस विधान सभा चुनाव २०१२ के लिए टिकटों पर आज अपने पत्ते खोल सकती है,  हालाँकि टिकटों के बारे  में कोई सूचना आम जनता को नहीं दी जाएगी पर आज इस पर से पर्दा उठ सकता है | उत्तराखण्ड विधान सभा चुनावों के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की आज दिल्ली में बैठक होनी है जिसमे सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट फ़ाइनल कर दी जाएगी |

७० सीटों पर १८८ दावेदारों के नाम राज्य चुनाव कमेटी द्वारा भेज दिए गए हैं जिनमे से ७० नामों पर अंतिम मोहर लगनी है | ७० में से २३ सीटों पर केवल एक-एक ही नाम भेजे गए है जिससे मशक्कत ४७ सीटों की रह गयी है | २० वर्तमान विधायकों और ३ अन्य सीटों पर प्रत्याशी पहले ही फ़ाइनल हो गए हैं |
कांग्रेस के लगभग सभी नेता और दावेदार दिल्ली में डेरा जमाये बैठे हैं,  प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य दिल्ली नहीं जा पाए हैं क्योंकि वे राहुल गाँधी के २३ दिसम्बर के उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं, यशपाल स्क्रीनिंग कमेटी के मेम्बर हैं |