सोमवार, 19 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड कांग्रेस टिकटों पर अंतिम फैसला आज : कौन होगा खुश कौन नाराज

उत्तराखण्ड समाचार  संजय सजवान नई दिल्ली : उत्तराखण्ड कांग्रेस विधान सभा चुनाव २०१२ के लिए टिकटों पर आज अपने पत्ते खोल सकती है,  हालाँकि टिकटों के बारे  में कोई सूचना आम जनता को नहीं दी जाएगी पर आज इस पर से पर्दा उठ सकता है | उत्तराखण्ड विधान सभा चुनावों के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की आज दिल्ली में बैठक होनी है जिसमे सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट फ़ाइनल कर दी जाएगी |

७० सीटों पर १८८ दावेदारों के नाम राज्य चुनाव कमेटी द्वारा भेज दिए गए हैं जिनमे से ७० नामों पर अंतिम मोहर लगनी है | ७० में से २३ सीटों पर केवल एक-एक ही नाम भेजे गए है जिससे मशक्कत ४७ सीटों की रह गयी है | २० वर्तमान विधायकों और ३ अन्य सीटों पर प्रत्याशी पहले ही फ़ाइनल हो गए हैं |
कांग्रेस के लगभग सभी नेता और दावेदार दिल्ली में डेरा जमाये बैठे हैं,  प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य दिल्ली नहीं जा पाए हैं क्योंकि वे राहुल गाँधी के २३ दिसम्बर के उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं, यशपाल स्क्रीनिंग कमेटी के मेम्बर हैं |

 कांग्रेस अभी भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण का इन्तजार कर रही है और उसके बाद ही वो अपने प्रत्याशियों की लिस्ट पब्लिक करेगी  परन्तु सभी प्रत्याशियों को तैयारी के लिए उचित समय देने की मज़बूरी के चलते टिकट आज फ़ाइनल कर दिए जायेंगे | कांग्रेस हाईकमान के सामने सबसे बड़ी चुनौती  अपने दिग्गज उम्मीदवारों की सीटों पर है वैसे भी परिसीमन के बाद कई दिग्गज एक ही सीट के लिए टिकट मांग रहे हैं जिससे हाईकमान के सामने दुविधा पैदा हो गयी है |

कांग्रेस किसको खुश कर पाती है और किसको नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा पर इतना तय है की कुछ लोगों की नाराजगी कांग्रेस को भारी पड़ सकती है खासकर कुछ सीनियर नेताओं को नाराज करना उन्हें महंगा पड़ सकता है |




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें