मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

उत्तराखंड में टिकटों के लिए घमासान


उत्तराखंड भवन समाचार नई दिल्ली  : उत्तराखंड में टिकटों के लिए घमासान मच चुका है | उत्तराखण्ड में चुनावी सरगर्मी शुरू हो चुकी है | भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों में ही एक-एक सीट के लिए १०-१० उम्मीदवार हैं ऐसे में उम्मीदवारों का फैसला करने में हाईकमान को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है | हालिया स्तिथि ये है कि छोटे मोटे नेता भी विधायक का टिकट पाने के लिए जोर लगा रहे हैं | सबसे ज्यादा बुरा हाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में ही है, दोनों पार्टियों के दिग्गज दिल्ली के चक्कर लगते नजर आ रहे हैं |

भारतीय जनता पार्टी  अपने टिकटों क़ी घोषणा १५ दिसम्बर के बाद करेगी कांग्रेस क़ी रणनीति भाजपा के बाद उम्मीदवारों क़ी घोषणा करने क़ी है | भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अंतर्कलह से जूझ रहे हैं , दोनों ही पार्टियों में अंदर ही अंदर बहुत गुटबाजी है, जहाँ भाजपा खंडूरी, कोश्यारी और निशंक गुट में बटी हुई है जबकि कांग्रेस में ये समस्या ज्यादा हैं कांग्रेस हरीश रावत, यशपाल आर्य, विजय बहुगुणा, सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत गुट में बात रखी है हर कोई मुख्यमंत्री पद क़ी दावेदारी करता नजर आ रहा है | 


भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं, पर मजे क़ी बात ये है क़ी दोनों पार्टियों के मुख्य नेता दिल्ली  में देखे जा रहे है और अपने चुनावी चेत्र में उनके दर्शन दुर्लब हैं |
उत्तराखंड क़ी जनता इन चुनावों में क्या फैसला सुनती है ये तो वक़्त ही बताएगा परन्तु नेताओं के बीच मचे इस
दंगल में किसकी जीत होगी ये जल्द ही साफ हो जायेगा अनुमान ये है क़ी जनवरी १५ तक सारी पार्टियाँ अपने अंतिम उम्मीदवार घोषित कर देंगी | ये देखना बहुत रोचक होगा क़ी टिकटों के इस घमासान में किसकी जीत होती है और किसकी हार | हम आप तक ताजा जानकारियां पहुचाते रहेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें