शनिवार, 17 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड कांग्रेस का ६६ सीटों के लिए पैनल तैयार

उत्तरखण्ड समाचार दिल्ली : उत्तराखण्ड कांग्रेस ने लम्बे विचार विमर्श के बाद राज्य चुनाव कमेटी ने अपनी पांचवी बैठक में ६६ सीटों के लिए पैनल तैयार कर लिए हैं | इस पैनल में संभावित उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं  पूर्व में कांग्रेस हाईकमान द्वारा नाराजगी जताने के कारन इस बार कमेटी ने बड़े सोच विचार कर उम्मीदवारों  की लिस्ट को छोटा कर दिया है और एक सीट से ज्यादा से ज्यादा ३ दावेदारों का नाम भेजा गया है |


दिल्ली में चली लम्बी बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी चौधरी वीरेंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य, केंद्रीय राज्य मंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत, सांसद सतपाल महाराज व विजय बहुगुणा, इंदिरा हृदेश व प्रीतम सिंह ने दावेदारों के पैनल फ़ाइनल कर दिया |
२३ सीटों पर केवल एक-एक ही नाम भेजा गया है | रानीपुर, हरिद्वार देहात और विधायक अमृता रावत की सीट पर अभी संशय बरक़रार है |
 हरीश रावत पैनल से नाराज दिखे और बीच में ही मीटिंग छोड़ कर चले गए | हरीश अपने समर्थकों को इस पैनल में उचित दावेदारी न मिलने से नाराज हो गए जिसके चलते वो मीटिंग छोड़ कर चलते बने | 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें