शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड कांग्रेस का टिकट वितरण : पुनः तैयार करेगी उमीदवारों का पैनल

 उत्तराखण्ड कांग्रेस पुनः तैयार करेगी उमीदवारों का पैनल : उत्तराखण्ड समाचार, उत्तराखंड कांग्रेस विधान सभा चुनावों के मद्देनजर नए सिरे से उमीदवारों का चयन करेगी | दिल्ली में चल रही बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया अतः कांग्रेस हाईकमान ने राज्य चुनाव कमेटी को नए सिरे से उम्मीदवारों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है | कुछ  दिग्गजों और वर्तमान विधायकों की सीटों पर भी कई दावेदारों के सामने आ जाने से ये स्तिथि उत्तपन्न हुई है, अब हाईकमान ने एक सीट से केवल ४-५ दावेदारों के ही नाम भेजने के निर्देश दिए हैं |
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अब १७ दिसम्बर को होगी, इससे पहले राज्य चनाव कमेटी १० दिसम्बर को हरिद्वार में बैठक करेगी |

कांग्रेस ने पहले जिला स्तर से पांच नामों की सूची देने का फैसला किया था पर कई सीटों से १०-१२ नामों के समेे आ जाने से कांग्रेस हाईकमान को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | इस बैठक में राज्य चुनाव कमेटी के अध्यक्ष श्री यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत, केंद्रीय राज्य मंत्री हरीश रावत, सांसद सतपाल महाराज, सांसद विजय बहुगुणा, सांसद प्रदीप टमटा, सांसद k सी बाबा, चकराता के विधयक प्रीतम सिंह व अन्य सभी सदस्य मौजूद थे |

इस स्तिथि को देखते हुए लगता नहीं की कांग्रेस जल्दी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी वैसे भी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की सूची आने से पहले कोई घोषणा नहीं करेगी और भाजपा को अभी प्रत्याशियों की घोषणा करने में थोड़ा वक़्त लग सकता है |

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने फ़िलहाल  दिग्गजों और वर्तमान विधायकों की उम्मीदवारी पर सहमती बना ली है, इसके मुताबिक परिसीमन के चलते कुछ विधायकों का क्षेत्र जरुर बदला जा सकता है पर उनके टिकट नहीं कटे जायेंगे | अतः विधयाकों व दिग्गजों के टिकट लगबग तय मने जा रहे हैं |

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें