गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

उत्तराखण्ड भाजपा टिकटों के लिए दायित्वाधारियों की दौड़ कुछ विधायकों और मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट



उत्तराखण्ड समाचार :उत्तराखण्ड चुनाव २०१२ टिकट वितरण, भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को लेकर चल रहा मंथन ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं प्रदेश अध्यक्ष श्री बिशन सिंह चुफाल के अनुसार अगर किसी दायित्वाधारियों की छवि बेहतर व क्षेत्र में अच्छी पकड़ है, तो ऐसे निष्ठावान व जिताऊ दायित्वाधारियों को पार्टी जरुर टिकट देगी |  चुफाल जी के ने कहा हर व्यक्ति को टिकट मांगने का हक है |
इस घोषणा से दायित्वाधारियों की बांछे खिल गयी हैं और सभी टिकट मिलने की आस में अपने गुरुओं के चक्कर लगा रहे हैं | भाजपा के अंतिम दौर के सर्वे के मुताबिक कई मंत्री व विधायक खतरे में हैं, और टिकट बंटवारे में उलटफेर की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं | राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूरी भी कई मीटिंग कर चुके हैं और ये तय हैं की कुछ विधायकों जिनका रिपोर्ट कार्ड ख़राब हैं का टिकट कटेगा |


टिकट की तैयारी में सामिल दायित्वाधारी:-
सुशीला बलूनी, मनोहर कान्त ध्यानी, बलराज पासी, गीता ठाकुर, बीना बिष्ट, आदित्य कोठारी, कृष्ण चन्द्र पुनेठा, अजय भट्ट, महेंद्र भट्ट, शिवराज सिंह कठायत, तीरथ सिंह रावत, रघुनाथ सिंह चौहान, यातिश्वरा नन्द गिरी,  ब्रिजभुषण गैरोला, डॉ. बालेश्वर पाल, चमन लाल वाल्मीकि, सूरत राम नौटियाल, नरेश बंसल, प्रकाश सुमन ध्यानी, राजीव अग्रवाल, कदीर हुसैन, पुष्कर सिंह धामी, मातवर सिंह राणा, ऋषिराज डबराल, अशोक त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, अनसूया प्रसाद भट्ट, भगवत प्रसाद मकवाना, निरुपमा गौड़, नारायण सिंह राणा, ज्ञान सिंह नेगी, चनर राम, सुरेश राठोड, पंकज सहगल, अनिल कुमार डब्बू, श्यामवीर सैनी, अजेन्द्र अजय |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें